Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#बचपन से पचपन की अनुभूतियाँ

SEE WINNERS

Share with friends

बालपन जब आता है,अठखेलियाँ कर जाता है। किशोर मन जब उड़ता है,सपनों को सच कर लेता है। युवा जोश जब चढ़ता है, होश गायब सा लगता है। पचपन के हो जाते है,जिम्मेदार बात कर पाते है - डॉ.ललित उपाध्याय

"बचपन से पचपन की अनुभूतियां " प्रतियोगिता के माध्यम से बाल दिवस पर केंद्रित होते हुए बचपन से अब तक के जीवन के सफ़र को कविता,कहानी,कोट्स में कलमबद्ध करने का सुअवसर लेकर आया है आपका अपना स्टोरीमिरर। फिर देर किस बात की,उठाइए कलम,शब्दों से रचनाओं को दें जन्म। आप निम्नलिखित बिंदुओं पर रचनाएँ कलमबद्ध कर सकते है:-

◆बचपन से पचपन की अनुभूतियां 

◆बालपन की अठखेलियाँ

◆बचपन की शरारत भरी यादें

◆किशोर मन की उमंग

◆युवा जोश

◆जीवन की राह

 ◆मित्रवत व्यवहार

◆दाम्पत्य जीवन की शुरुआत

◆आए जीवन के झमेले

◆पचपन तक का सफर

◆जिंदगी पर असर


●यह प्रतियोगिता हर आयु के रचनाकारों के लिये है। आयुसीमा कोई मायने नहीं रखती।

●इस प्रतियोगिता में रचनाकार अपनी रचनाएँ दिनाँक 1 नवम्बर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक

 तक स्टोरीमिरर की वेबसाइट के प्रतियोगिता लिंक पर जाकर पोस्ट कर सकते हैं।


●आप अपनी रचना कविता, कहानी व कोट्स किसी भी विधा में लिख सकते हैं पर रचना मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित हो |


●शब्द संख्या रचनाकार के ऊपर है। हमारी तरफ़ से कोई प्रतिबन्ध नहीं है।


●कोशिश करें की आपकी रचना पर ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेन्ट आयें क्योंकि प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित करने में आपके लेखन शैली के साथ - साथ यह भी एक मापदंड रहेगा ।

●आपके द्वारा भेजी गयीं रचनाएँ मौलिक होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सारा दायित्व प्रतिभागी का स्वयं होगा।

●प्रतिभागी अपनी नवीनतम फ़ोटो के साथ अपना संक्षिप्त परिचय (व्यवसाय, पत्र व्यवहार का पता व दूरभाष क्रमांक सम्मिलित हो) अपने स्टोरीमिरर की प्रोफाइल में अवश्य अपडेट करें।

●यदि रचना किसी भी दूसरे लेखक की कॉपी की हुई पाई जाती है तो स्टोरीमिरर की वेबसाइट से उसे हटा दिया जाएगा।

●अपनी कहानी या कविता में वर्तनी तथा व्याकरण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें।

●कहानी मौलिक होनी चाहिए, आप किसी अन्य की रचना की नकल नहीं कर सकते।

● 3 ही विधाओं में रचनाएं स्वीकार की जाएँगी। कविता,कहानी या कोट्स।     

●आप चाहें तो तीनों विधाओं में कितनी भी रचनाएँ स्टोरीमिरर पर प्रतियोगिता के दिए लिंक पर ऑनलाइन प्रेषित कर सकते है।


★परिणाम और पुरस्कार:- 👉🏻तीनों वर्ग में सर्वाधिक लाइक,कमेंट को ध्यान में रखते हुए रचनाओं की वर्तनी शुद्धता व भाषायी गुणवत्ता के आधार पर निर्णायक द्वारा चयनित रचनाकारों की रचनाओं को अंतिम परिणाम के रूप में घोषित किया जाएगा।निर्णायक मंडल द्वारा किया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।किसी भी विवाद को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

● कविता,कहानी व कोट्स वर्ग में अलग-अलग प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त रचनाकारों को स्टोरी मिरर की ओर से विशेष पुरस्कार के रूप में क्रमशः गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉन्ज क्लब की सदस्यता दी जाएगी। 👉🏻विशेष:- कविता,कहानी व कोट्स तीनो वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 15-15-15 रचनाकारों की रचनाओं को स्टोरी मिरर की E-Book बचपन से पचपन की अनुभूतियां में प्रकाशित किया जाएगा।

●सभी प्रतिभागियों को स्टोरीमिरर की ओर से 100/₹ का शाप वाउचर और डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।


नोट: रचना केवल प्रतियोगिता के लिंक पर ही जाकर प्रेषित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में भागीदारी पूर्णतः नि:शुल्क है।। 



Trending content