STORYMIRROR

Agam Murari

Fantasy Inspirational

4  

Agam Murari

Fantasy Inspirational

इससे और अधिक क्या हैं ?

इससे और अधिक क्या हैं ?

1 min
256

जगत में अब कुछ भी छुपाने को क्या हैं

जगत में अब कुछ भी दिखाने को क्या हैं

मैं आया और महफ़िल पूरी हो गई

मुझसे अधिक और जलसा में सजाने को क्या हैं ?


गूंज रहा दुराचारिता का सुर हर दिशा में

पल रहा आत्मज के सपने हर पिता में

यहां झूठे वादों का वादा दिया जाता है

इससे और अधिक बताने को क्या है ?


तेरी यादों की कश्ती में शैलजा डूब जाता है

तेरा साथ न होकर भी,होने का भ्रम उग आता है

मेरे अश्क के सिंधु में बह गया मेरा नज़्म सारा

इससे और अधिक इस प्लावन में बहाने को क्या हैं ?


मीलों दूर सफ़र तय कर मंज़िल तक आया

हजारों मंदिर-मसजिद में, इबादत कर तुझे पाया

जिसे खोने से डरता था मैं, उसे खो दिया

इससे और अधिक मन में घबराने को क्या हैं ?


प्यार के धागों में पिरोया, टूट गए वो सपने सारे

मन टूटा, तन टूटा, टूट गए जब घर हमारे

हालात बदतर से बदतर थे, फिर भी संबंध बनाए रखा

इससे और अधिक रिश्ते में बचाने को क्या हैं ?


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Fantasy