ऐसा भी हो सकता है .....
ऐसा भी हो सकता है .....
उम्र भर प्यार एक तरफा हो ऐसा भी हो सकता है
है चाहत बेइंतेहा मगर जताई ना हो ऐसा भी हो सकता है
दोनों मिल जाए और उनकी सारी मुराद पुरी हो
सुकून भरी ज़िन्दगी में इश्क़ ना हो ऐसा भी हो सकता है
उसे भुला दूँगा ऐसे मक़सद से जो गया था
तारीफ कर के लौटा हो ऐसा भी हो सकता है
अपने गर्दिश मैं हमेशा वो इंसान ख़ुश-मिज़ाज हो
अंदर ही अंदर ग़म से निचोड़ रहा हो ऐसा भी हो सकता है
हालत ऐसे है कि आजकल नींद नही आती
अरे इम्तिहान सर पर हो उसका बोझ हो ऐसा भी हो सकता है
बातें मिली, ख्याल मिलें, दो दिल जुड़े मगर अफसोस एक ना हुए
वो दोनों एक दूसरे के लिए बने ही ना हो ऐसा भी हो सकता है
बेहाल हुआ था जुदाई से और आज वो तारीख है
शायद कोई बुरा सपना देखा हो ऐसा भी हो सकता है
वो कह गया ख़्वाहिश तो नही अब तुमसे मिलने की
चुपके से कमरे में तस्वीर निहार रहा हो ऐसा भी हो सकता है
वो मुस्कुराकर अक्सर बातो को टाल दिया करता है
उस शख्स के पास जवाब ना हो ऐसा भी हो सकता है
- सुहास घोके