STORYMIRROR

SUHAS GHOKE

Others

4  

SUHAS GHOKE

Others

मेरे दोस्त

मेरे दोस्त

1 min
284

राज़ की बात कुछ ना थी प्यार में मेरे दोस्त 

उसकी कहानी में तो मेरा किरदार ही नहीं था मेरे दोस्त 


तेरे संग बिताये हर पल याद आते हैं  

वहीं अपने पुराने अड्डे पर तेरा इंतज़ार रहेगा मेरे दोस्त 


कुछ मीठे शब्द तेरे, कुछ मेरी गाली सुन कसकर गले लगना है तुझको 

तू आज भी वही मेरा पुराना यार है ना मेरे दोस्त 


 ना की इन दिनों बात ना आए सुबह को हिचकी ना शाम को किया याद 

तेरे सारे मशवरे तस्लीम कर रखे वो आज भी असरदार है मेरे दोस्त 


 करते रहे तुम हमेशा साथ रहने की बातें 

 दिल कैसे मान ले तुम्हारा ऐतबार ही नहीं था मेरे दोस्त.

    



Rate this content
Log in