वीर सिपाही
वीर सिपाही


जब-जब परस्थितियाँ बिगड़ी हमारी
हर भारतवासी ने की है पूरी तैयारी।
हर मुश्किल का मिलकर किया सामना
तभी तो अंंग्रेजों को देश छोड़ पड़ा भागना।
आज भी आई है विपदा देश पर भारी
करोना नामक यह भयानक महामारी ।
छूने से फैले ,न कोई टीका न उपचार
हर कोई देेेखे इक दूूूजे को होकर लाचार ।
अब तो रह गई बस एक ही सबसे आस
वीर सिपाही बने हर जन कर साहस।
हर कोई खुुद रखे ध्यान ,न मिलाए हाथ
मास्क लगाए,न बाहर जाए, रहे स्वस्थ।
बन वीर सिपाही देश को बचाना है
सोशल डिस्टैंसिंग अपना करोना भगाना है।