STORYMIRROR

RAJESH KUMAR

Fantasy Others

4  

RAJESH KUMAR

Fantasy Others

जब ट्रांसफर होता है!

जब ट्रांसफर होता है!

2 mins
249


ट्रांसफर है रुपांतरण!

व्यक्तित्व का परिवेश का

यादें जो जुड़ी थी, लोगों से

उनसे दूर जाने का,

उनके पास आने का,


समय कैसे चलायमान है

आभास नहीं होने देता

उन सब लोगों की यादों को

छोड़ना होगा, नये दोस्त बनाने को

नया मौका देता ट्रांसफर,


सब कहते हैं समय खराब हो

तो सीख देता है,

समय अच्छा हो तो आनन्द देता है

ये सब अच्छा बुरा भी, लोगों

को रहमत होती है, सीखा देती है


कहीं बॉस अच्छा नहीं

कहीं बहुत अच्छा भी

इन सब क्रिया व प्रतिक्रिया

में समय गुजर जाता है

ट्रांसफर हो जाता है,


नये लोग नयी जगह

खाना पीना, बदलता परिवेश

पुराने को फिर नया बनाने

का अवसर दे जाता है ट्रांसफर

क्या पहले हमसे गलती रह गईं

सुधारने का  मौक़ा देता है ट्रांस्फर


कुछ समय क्षणिक निराशा

फिर रोज़ की नई जद्दोजहद

इम्तिहान लेती है, नई कड़ी

जोड़ती, व इम्तिहान लेती है

कमजोर से मजबूत बना जाती है

जब ट्रांसफर हो जाता है,


लंबा समय गुजरने पर

अनुभवों का सीख का पिटारा

होता है, कहने को बहुत

कुछ होता है,

जब सब कल की सी

बात लगती है,

जब ट्रांसफर होता है,


नियति भी इम्तिहान लेती है

आये थे मनपसन्द जगह

लेकिन दुश्वारियाँ थी वहां,

जो थे अपरिचित अनजान

सबसे ज़्यादा सुकून था  वहाँ,

जब ट्रांसफर होता है,


जिंदगी व अपनो को समझने

का जरिया हो सकता है ट्रांसफर

विविधता व परिवेश को जो हो

जानना ,ट्रांसफर भी एक जरिया!


कुछ भाई बहन होते परेशान 

जिनका होता नहीं है ट्रांसफर

वो भी जिनका होता बहुत बार

वो रुकना चाहते एक स्थान,


ये जीवन भी होता ट्रांसफर

जन्मों के बाद ही है मिला,

फिर नई योनी में जाना

आर्डर ऊपर से आयेगा

कोई निरस्त नहीं कर पायेगा

इसको सहर्ष स्वीकार करो,


तो, अच्छा करते जाओ

कड़वाहट को भूलते जाओ

मित्र बनाओ, किसी के बन जाओ

जब ट्रांसफर होता है

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy