प्रमोशन
प्रमोशन
1 min
28
शब्द देता है खुशी
भरता ऊर्जा जीवन में
मान-सम्मान ,पद-प्रतिष्ठा
लगाते चार चांद,,
क्यों ना हो??
मेहनत ,ईमानदारी ,कर्त्तव्यनिष्ठा
की सौगात है, प्रमोशन
दृष्टिकोण जाता बदल!
अपने करते आदर्श सत्कार
भाग्यशाली है लोग
जो पातें प्रमोशन
मुसीबत को छोड़
आगे जाते बढ़,,
पद प्रतिष्ठा के साथ
सज्जनता परोपकार ?
फिर सोने पर सुहागा
प्रमोशन सुखद हो जाए
पद की खुशी
खुशी का पद
भेद ये है, गहरा
सामंजस्य लियो बनाए।
