STORYMIRROR

RAJESH KUMAR

Inspirational Children

4  

RAJESH KUMAR

Inspirational Children

वार्षिकोत्सव

वार्षिकोत्सव

1 min
10


वर्ष भर में एक बार 

होने वाला उत्सव है, आया

सुनकर बच्चे उत्साहित हैं 

शिक्षक जिम्मेदारियां से रूबरू है।


जिम्मेदारियां का बंटवारा किया जा रहा

कौन क्या करेगा तय किया जा रहा

बच्चों में मनपसंद कार्यक्रम में जाने की होड़ है 

कुछ फेवरेट के साथ जाने को तैयार हैं


सब खाका बनकर तैयार हो रहा 

खर्च किस पर कितना होगा

बैठ कमेटी विचार कर रही 

कुछ व्यवधान भी है,


बिजली पानी साज सच्चा

व्यवस्था ठीक किया जा रहा

 सज कर मंच तैयार हैं

पेरेंट्स फोटो क्लिक कर रहे

परफॉर्मेंस का वीडियो बना रहे 


प्रतिभाओं को अलंकृत किया जा रहा

तबले की थाप गानों की धुन पर

सब ठुमक रहे,,


नाटक हास्य व्यंग मंच की शोभा बढ़ा रहे 

भाषण लंबा ना हो गर्मी का असर कम हो

ध्यान रखा जा रहा,

पेरेंट्स बहुत उत्साहित खुश हैं 

देख बच्चों के रूप अनेक


देश की आन बान शान गायन वादन

कटाक्ष, भ्रष्टाचार पर प्रस्तुति रंग भर रहे

 वर्ष भर का उत्सव मना रहे

वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Inspirational