STORYMIRROR

Jaini Dave

Inspirational

4  

Jaini Dave

Inspirational

सच्चा धर्म

सच्चा धर्म

1 min
316

यह धर्म क्या है ? किसी को नहीं पता !

 सब हिन्दू मुरलीम को धर्म मानते हैं 

और इस जूठे धर्म के पीछे उत्पात मचते हैं।


एक है अल्ला एक है राम दोनो है एक समान

दोनो का एक हि लक्ष्य है करना सबका कल्याण

फिर हम दूसरो को कष्ट देके क्यों करते है उनका अपमान


मंदिर मस्जिद में पैसा डाल आए तो, 

घर क्यूँ आयेंगे भगवान इसलिये तो

घर में बढ़जाते है उत्पात उन्ही पैसों से

दान करेंगे तो अपार मिलेगा आशीर्वाद


एक है हिंदू एक है मुस्लिम दोनो है एक

समान इन दोनो मे क्या फर्क की बात

सच्चा धर्म हिंदू मुसलमान नहीं

सच्चा धर्म तो है शुद्धचारण और सदाचार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational