STORYMIRROR

Jaini Dave

Others

3  

Jaini Dave

Others

मेहनत

मेहनत

1 min
243

तू कुछ बड़ा करना चाहता है 

तो सिर्फ मेहनत कर

किसकी मत सुन क्योंकि 

तुझे रोकने वाले हजारों आएंगे

तूू सिर्फ मेहनत कर


तुझे गिराने वाले हजारों आएंगे

तू उनकी और ध्यान नही देना

बस थोड़ा ऊंचा उडना

सारेे अपने आप ही गिर जाएंगे

तू सिर्फ मेहनत कर


तुझे कई लोग ये कहेंगे

जीवन एक ही बार मिलता है

इतनी मेहनत मत कर खुशी से जी

पर तू उनकी मत सुन क्योंकि

जीवन उसका नही होता जो

जी के मर जाए जीवन उसका होता

है जो मर के भी अमर रहे

तू सिर्फ मेहनत कर


कई कहेंगे तू इसके काबिल नही हैं

पर तू उसकी मत सुन क्योंकि

कोई जन्म से काबिल नहीं होता

महेनत और लगन से काबिल बनता है।


तूू सिर्फ मेहनत कर क्योंकि

मेहनत पे दुनिया कायम है।


            


Rate this content
Log in