जिंदगी...
जिंदगी...
नहीं पता मुझे कि
ये कितना
सच
है,
कि इंसान के
सात जन्म
होते
हैं,
मगर मैं ये ज़रूर
जानता
हूँ,
कि मैं अभी इंसान
के रूप में
जन्मा
हूँ,
इसलिए मुझे अपने
इसी जन्म को
सुनहरा बनाना हैं,
पता नहीं ज़िन्दगी मिले
ना मिले दोबारा,
अपने वर्तमान को
जियो,
भूत-भविष्य की
चिंता औऱ
लोगों के
बहकावे में आकर
अपनी सुनहरी
जिंदगी को
बर्बाद ना
करें!
