ये बारिश की बूंदें!
ये बारिश की बूंदें!
दिल के ज़ख्मों को, कुरेद जाती है .
ये बारिश की बूंदें!
मेरी जुल्फों को, बिखेर जाती है ..
ये बारिश की बूंदें!
मेरे हुस्न पे निखार लाती है ...
ये बारिश की बूंदें!
तुम्हारी याद दिलाती है ,
जब आसमान से टपकती है ....
ये बारिश की बूंदें!
मिट्टी की खुशबू महसूस कराती है .....
ये बारिश की बूंदें!
तुम्हारे होने का अहसास दिलाती है ......
ये बारिश की बूंदें!
जिस्म को रूह से मिलाती है .......
ये बारिश की बूंदें!
बदन में आग लगाती है ........
ये बारिश की बूंदें!
तुम्हारी याद दिलाती है ,
जब आसमान से टपकती है .........
ये बारिश की बूंदें!