STORYMIRROR

RAJESH KUMAR

Fantasy Inspirational Children

4  

RAJESH KUMAR

Fantasy Inspirational Children

राजनीति

राजनीति

1 min
4

देश को बदला राजनितिज्ञों ने 

आरंभ से गुलामी तक आज़ादी तक 

राजनीति ने निभाया अहम रोल 

चाणक्य, गुरु वशिष्ठ, द्रोण

गांधी, बोस, पटेल,अम्बेडकर

गौरवमय है हमारा इतिहास 


संविधान अनुरूप चुनाव जरूरी

चुनने की आजादी हमारी

चुनाव की आजादी हमारी

सच्ची यही राजनीति की कहानी

उपर देख लगता छलावा,रुकिये!

पर अंदर से है सहयोगी भाग्यविधाता 


राजनीति, भविष्य को देखकर है होती 

कोई दुश्मन कुछ भी स्थाई भी नहीं 

चुनाव, जनता की सेवा का साधन

सनातन, गरीब, बेरोजगारी, हेल्थ

सुरक्षा किसानों के मुद्दों को देते धार

मिलजुल कर करते प्रधान का चुनाव


चुनाव में मनोविज्ञान का होता प्रयोग

जो भाए दिलों दिमाग को 

वही तो मुद्दों को गरमाय

व्यक्तिगत या हो सार्वजनिक

जो वोट दिलाए सपने दिखाए

उसका ही परचम लहराए!!


जनता भी समझदार, पता है

सब अपनी मेहनत से ही होगा

नेता अपना काम कर रहे 

बस, हमें अपना करना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy