Neerja Sharma

Inspirational

4  

Neerja Sharma

Inspirational

समय

समय

1 min
228



बड़े बुजुर्ग दें ज्ञान ,समय से करो काम ,

किस्मत भरोसे बैठे, हो जाओगे नाकाम।


सही समय का श्रम, दिलाता श्रेष्ठ सोपान ,

सफलता सीढ़ी चढ़ो ,पाओ उच्च मुकाम ।


 समय का इंतजार, करें तो रूठी किस्मत,

समय के साथ चलो,बनाओ सब काम।


किस्मत लेखा न मिटा, सँवारा सदा ही जाता ,

 समय से लो सबक,पूर्ण हो हर काम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational