STORYMIRROR

Vishnu Saboo

Romance Classics Fantasy

4.3  

Vishnu Saboo

Romance Classics Fantasy

चाँद महबूब

चाँद महबूब

1 min
301


मुझे उसकी आवारगी पसंद है

उसे मेरी दीवानगी,

वो भटकता है रात भर

और मैं तकता उसे,


उसके मुरीद है कितने ही

मैं भी उनमें से एक

किसी की नीयत से बेखबर नहीं

कौन आशिक है कौन दिलफेंक


अपने हुस्न की रोशनी से

सबको नहला देता है

जो रोशन हो उसे रोशन

जो जले उसे जला देता है


किसकी फिक्र है उसे 

उसका है अलग ही उन्माद

अपनी मर्जी से आता जाता है

बड़ा शरारती है "बैरी चाँद"।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance