STORYMIRROR

Vishnu Saboo

Abstract Tragedy

3  

Vishnu Saboo

Abstract Tragedy

नाकाम आशिक

नाकाम आशिक

1 min
286

अकसर बातों बातों में जब

तेरा जिक्र चल जाता है

दिल को मेरे तेरा

मलाल सा हो जाता है

याद उन्हें किया जाता है

जिन्हें भुला दिया गया हो

मेरे दिल से तेरा खयाल

एक पल को भी नहीं जाता है ।।


बहुत तन्हा हूँ मैं

कि तेरा साथ चाहिए मुझे

कहा ही था तुमसे मैंने

की दामन छुड़ा के चल दिये

तेरी आरज़ू थी दिल को

तुझे मैं पा नहीं सका

शायद इसलिए जमाना

"नाकाम आशिक" बुलाता है।


हर सबक बेसबब नहीं होता

कोई वाकया महज यूँ ही नहीं होता

कुछ तो सोचा होता है उपरवाले ने

ऐसै ही कोई अज़ीज़ जुदा नहीं होता।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract