एक याद
एक याद
एक सुबह हसी सी
कुछ यार सी, इश्क़ सी
कुछ हवाओं की चहक सी
कुछ बादलों की मुश्क सी।
एक ख्वाव सी
कुछ मीठी सी, प्यार सी
कुछ सूरज सी बेपरवाह
कुछ यादें बेशुमार सी।
एक रात तुझे सी
कुछ उन्मत्त पावन सी
कुछ मैं भी जिसपे थम गयी
मेरे आखिरी पड़ाव सी।