सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, इश्क़ वाला -'Love'
सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, इश्क़ वाला -'Love'
ये रात और ये तनहाइयां,
छोटी छोटी बातों पे रुसवाइयाँ,
तेरा वो चहकना, मुझे देखकर बहकना,
लड़कपन के इरादे, कि दिल में तू जगह दे,
हुआ था पहली बार - वो पहला पहला प्यार !
छतों पे छुपके मिलना, मिल के चाँद तारे गिनना,
तेरा मुझको वो सताना, रूठने के बहाने बनाना,
जैसे तुम दिया और मैं बाती,
तुम्हीं कहो - शायद मैं कह न पाती,
हुआ था पहली बार - वो पहला पहला प्यार !
फूलों में भँवरा, जैसे ढूँढ़ता हो रस,
इक तुम्हीं-तो मुझे समझती थी बस,
वो आँख का इशारा - ज़रा पास तो आना,
मुझे चूमना और खुद ही शरमा जाना,
और वो घंटों देर तक बातें करना, बातों में इक-दूजे पे मरना,
हाँ ! हुआ था पहली बार - मुझे भी पहला पहला प्यार!
तेरी ज़ुल्फ़ों का बिखरना,
जैसे बहता हो इक झरना,
तेरा हक़ यूँ जताना, बहाने-से मुझसे मिलने आना,
तेरे होंठों की सुर्खी, जैसे पंखुड़ी कँवल की,
हमारी नींदो में थी ख़ुमारी, कहाँ ऐसी किस्मत हमारी,
कि हो पहली बार, हमें भी पहली नज़र का प्यार,
वो सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, इश्क़ वाला प्यार !

