पहला प्यार
पहला प्यार
पहली नज़र का प्यार
हमेशा नज़र में रखना।
न देना कभी दिल से उतार
हमेशा जिगर में रखना।
हाल-ए-दिल पुराना न पड़ने देना
हाल-ए-दिल मेरा खबर में रखना।
जहाँ तक जाए हद-ए-निगाह तेरी
सिर्फ मुझको ही मंजर में रखना।
देना न कभी बेवफायी की सौगात
वफा को हमेशा असर में रखना।
परवाह न करना जालिम जमाने का
लाकर मुझको घर में रखना।