हौेसला
हौेसला
हौसलों पतवार
पार कराए मझधार
ऐसी कोई सरहद नहीं
जहाँ हौसलों की न दरकार।
कर लिया जो फैसला
तो बना कर रखना हौसला
ये न कभी भी होने देगा
म्ंजिल से कभी फासला।
हौसले की यही कीमत
कितनी तुझको कामयाबी की जरूरत
हौसला न तुमको घबराने देगा
चाहे मुश्किलों की कैसी भी सूरत।
मंजिल की ओर जिसको भी ले चला
पहुंचाए बिना हार न माने हौसला।
