STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Inspirational

4  

Sudhir Srivastava

Inspirational

सारा आकाश हमारा है

सारा आकाश हमारा है

1 min
269

यह हमारी सोच दर्शाता है

हमारे वैचारिक भाव उजागर करता है,

हमारे चिंतन का फलक कितना बड़ा है

यह दुनिया को बताया है,

तभी तो हम गर्व से कहते हैं

सारा आकाश हमारा है।

बड़ी सोच जब रखते हैं हम

अच्छा जब सोचते हैं हम

सर्व हितकारी भाव जब रखते हैं हम

तब ही तो कहते हैं हम

सारा आकाश हमारा है।

जब क्षुद्र मानसिकता रखेंगे हम

तीन तेरह सोचते हैं हम

स्वार्थी, लालची बनने की

कसम खाते रहते हैं हम

हर किसी को नीचा दिखाने की

जुगत में भिड़ाते रहेंगे हम

तब खुद सोचिए कि कैसे कहेंगे हम

कि सारा आकाश हमारा है।

दिल बड़ा करिए

सर्व हितकारी विचार पालिए

अंदर बाहर सम भाव रखिए,

न कोई छोटा, न बड़ा यहां है

सबसे सम व्यवहार कीजिए

फिर गर्व से मुस्कराते हुए

कह सकते हैं हम आप

सारा आकाश हमारा है। 



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational