लापरवाही करनी है नहीं
लापरवाही करनी है नहीं
कोविड से संग्राम में हमारा,
माना हो गया है बेहतर हाल।
पर लापरवाही करनी है नहीं,
बचाव हित लगाकर रखें ढाल।
सरकारों और वैज्ञानिकों ने तो ,
वैक्सीन है हमको उपलब्ध कराई।
हर जिम्मेदार नागरिक ने खुद ही,
बूस्टर सहित तीनों ही डोज लगवाईं।
रोगरोधक क्षमता हुई है विकसित तो,
गंभीर का फिर तो उठता नहीं सवाल।
कोविड से संग्राम में हमारा,
माना हो गया है बेहतर हाल।
पर लापरवाही करनी है नहीं,
बचाव हित लगाकर रखें ढाल।
हस्त स्वच्छता-मास्क और दूरी,
इन सबका रखना है सबने ध्यान।
लापरवाही यदि बरती जाती है,
तो हो सकता है भारी सा नुकसान।
भरपाई न हो पाती कुछ नुकसानों की,
हमें हमेशा ही निज मन में यही ख्याल।
कोविड से संग्राम में हमारा,
माना हो गया है बेहतर हाल।
पर लापरवाही करनी है नहीं,
बचाव हित लगाकर रखें ढाल।
जीवाणु-विषाणु-सर्दी-गर्मी संग,
ही अब जीवन सबको बिताना है।
हमको अपने साथ-साथ ही अपने,
पर्यावरण को भी स्वस्थ बनाना है।
जीवन स्वस्थ पर्यावरण में ही बचेगा,
तो पर्यावरण को स्वस्थ रखें हर हाल।
कोविड से संग्राम में हमारा,
माना हो गया है बेहतर हाल।
पर लापरवाही करनी है नहीं,
बचाव हित लगाकर रखें ढाल।
