STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

लापरवाही करनी है नहीं

लापरवाही करनी है नहीं

1 min
217

कोविड से संग्राम में हमारा,

माना हो गया है बेहतर हाल।

पर लापरवाही करनी है नहीं,

बचाव हित लगाकर रखें ढाल।


सरकारों और वैज्ञानिकों ने तो ,

वैक्सीन है हमको उपलब्ध कराई।

हर जिम्मेदार नागरिक ने खुद ही,

बूस्टर सहित तीनों ही डोज लगवाईं।

रोगरोधक क्षमता हुई है विकसित तो,

गंभीर का फिर तो उठता नहीं सवाल।


कोविड से संग्राम में हमारा,

माना हो गया है बेहतर हाल।

पर लापरवाही करनी है नहीं,

बचाव हित लगाकर रखें ढाल।


हस्त स्वच्छता-मास्क और दूरी,

इन सबका रखना है सबने ध्यान।

लापरवाही यदि बरती जाती है,

तो हो सकता है भारी सा नुकसान।

भरपाई न हो पाती कुछ नुकसानों की,

हमें हमेशा ही निज मन में यही ख्याल।


कोविड से संग्राम में हमारा,

माना हो गया है बेहतर हाल।

पर लापरवाही करनी है नहीं,

बचाव हित लगाकर रखें ढाल।


जीवाणु-विषाणु-सर्दी-गर्मी संग,

ही अब जीवन सबको बिताना है।

हमको अपने साथ-साथ ही अपने,

पर्यावरण को भी स्वस्थ बनाना है।

जीवन स्वस्थ पर्यावरण में ही बचेगा,

तो पर्यावरण को स्वस्थ रखें हर हाल।


कोविड से संग्राम में हमारा,

माना हो गया है बेहतर हाल।

पर लापरवाही करनी है नहीं,

बचाव हित लगाकर रखें ढाल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational