STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

जिंदगी ही बदल जाएगी

जिंदगी ही बदल जाएगी

1 min
7



हर पल ही हम मानें प्रभु का आभार,
अनुकम्पा है जिसकी अतुलित अपार।
सब मुश्किलें हल हो जाएंगी,
प्रभु की कृपा से हम आपकी।
जिंदगी ही बदल जाएगी,
इस जग में हम आपकी।

जीवन के इस सफर में,
मुश्किलें हैं बहुत आतीं।
स्वीकार करें हर चुनौती,
हैं सशक्त ये हमें बनातीं।
कर साहस धीरज लें धार,
हम कदापि मानें न हार,
मेहनत निश्चित रंग लाएगी,
मिलेगी मंजिल हम आपकी।
जिंदगी ही बदल जाएगी,
इस जग में हम आपकी।

मुश्किलों के दौर आएं,
न निराश हो कोई व्यक्ति।
मुश्किल न रुक सकती तो,
प्रभु हमें देंगे असीम शक्ति।
सदा हों सकारात्मक विचार,
करें हर चुनौती हम स्वीकार,
हर बाधा भी हट ही जाएगी,
सफलता चरण चूमेगी आपकी।
जिंदगी ही बदल जाएगी,
इस जग में हम आपकी।

व्यवहार आचरण से हम सभी को,
निज परिजन सुहृद उन्हें बना लें।
करें सहयोग स्वार्थ भाव तज कर,
निज जीवन उत्कृष्ट हम बना लें।
तब तो होगा सबका ही उद्धार,
आनंदमय होगा सारा ही संसार,
मुश्किलें गायब ही हो जाएंगी,
जिंदगी से ही हम आपकी।
जिंदगी ही बदल जाएगी,
इस जग में हम आपकी।

अपने आप पर सबसे पहले 
रखें हम अटूट सुदृढ़ विश्वास।
रहते साथ हैं विविध रूप में,
प्रभु परमेश्वर ही अपने पास।
रहे न निर्बलता का विचार,
खुल जाएंगे समाधान के द्वार ,
अलौकिक ज्योति मिल जाएगी,
जिंदगी में हम आपकी।
जिंदगी ही बदल जाएगी,
इस जग में हम आपकी।

हर पल ही हम मानें प्रभु का आभार,
अनुकम्पा है जिसकी अतुलित अपार।
सब मुश्किलें हल हो जाएंगी,
प्रभु की कृपा से हम आपकी।
जिंदगी ही बदल जाएगी,
इस जग में हम आपकी।

@ गायत्री डी पी सिंह कुशवाहा @


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract