STORYMIRROR

S A Suri

Abstract

4  

S A Suri

Abstract

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
267


मेरा अपना बुरा है तो नज़र औरों की कहती है

मेरी नज़रों में उल्फ़त की चमक बिजली सी रहती है।

कभी हमने नहीं देखा अंधेरा भी डराता है

फ़िज़ा दिल की हमेशा बेअसर सी अपनी रहती है।

किसी की भी ज़ुबां कोई कहाँ तक एक सी होगी

ये दुनियाँ है कहेगी कुछ हमेशा कहती रहती है।

कोई क्या सोचता होगा ज़रूरी तो नहीं सोचो

नदी का काम है बहना वो हद भर बहती रहती है।

क़दम "शब्बीर" तुम अपना अपनी राह पर रखना

बहुत राहें मिलेंगी ज़िन्दगी में मिलती रहती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract