Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

मेघ

मेघ

1 min
342


तुम्हारे होठों पर बसा सांत्वना भरा स्पर्श,

तरसता यह अनछुआ मन;

बरसने को आतुर स्नेह,

दौड़ के भीग जाने को तरसता नेह;


कब आओगे बादल ? बरसने;

भिगोने मुझे नख शिख तक;

जिस मे धुल जाए मेरे सर्वत्र अवगुण,

और मैं ! उस बाढ़ में आप्लावित,

खुश, प्रसन्न, अपना सर्वस्व खो कर !


कच्ची फाँक सी खट्टी में,

जेठ की मिठास से उतरते मुझमे तुम !

रसवंती मेघ से तुम;

बरसते मुझ में।


मैं भीगती पोर-पोर,

रोम-रोम अंदर तक

तुम घनघोर पहुंच जाते,

मेरी अंतहीन रुक्षता की

हर सीमा तक।


तुम्हारे होठों के अंतिम किनारे तक

खिलखिलाती हँसी;

चहकती मेरे अंतस पर

किसी चिड़िया सी।


तुम्हारा खड़ा होना,

मेरे मन की चौखट पर

और मेरे इंतजार का बिखरना,

तुम्हारे पैरों के नीचे एक घर बनकर।


Rate this content
Log in

More hindi poem from archana nema

Similar hindi poem from Abstract