STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

मानवता का रहे हमको भान

मानवता का रहे हमको भान

1 min
12

सर्वश्रेष्ठ प्रभु की है हर मानव ,

मानवता का रहे हमको भान।

जो अभावग्रस्त ग़म के मारे हैं ,

इन परिजनों का रखना है ध्यान।


प्रभु की हर कृति ही अनुपम है,

है अति विशिष्ट सबका स्थान।

सूक्ष्मतम कण भी नहीं निरर्थक,

संचालन करते सर्वशक्तिमान।


छोटी -बड़ी चीजों को मिलाकर,

प्रभु ने रचा है यह अद्भुत संसार।

अगणित उत्कृष्ट निकृष्ट हैं हमसे,

लेशमात्र न कोई करे अहंकार।


वर स्वरूप प्रभु ने दी जो शक्ति,

मिल एक- दूजे का करें उद्धार।

सब मिला यहीं से यहीं छोड़ना,

निज कर्म अमर रहेंगे इस संसार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract