इंद्रधनुष
इंद्रधनुष


इंद्रधनुष देखकर मेरे मन में सदा,
एक ही ख्याल आता है।
इसका हर रंग हमारे जीवन में भी,
बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इंद्रधनुष को देखकर मेरे मन में,
सदा एक चाहत यह भी जगती है।
चुराकर थोड़ा-सा रंग इंद्रधनुष से,
बिखेर दूंँ ज़िंदगी में उनकी।
जिनकी ज़िंदगी में नहीं कोई रंग।
क्योंकि यह ज़िंदगी नहीं सस्ती है।
यह ज़िंदगी है यारों,
सिर्फ एक बार ही मिलती है।
इंद्रधनुष को देखकर मेरे मन में,
सदा एक चाहत यह भी जगती है।
चुराकर थोड़ा-सा रंग इंद्रधनुष से,
बिखेर दूंँ ज़िंदगी में उनकी।
जो भूल गए हैं सपने देखना।
हार कर बैठ गए जो जीवन में,
टूट जाने से बस एक सपना।
कह गए जो अलविदा उम्मीद के रंगों को या
ना जाने ज़िंदगी के रंगों को।
हो गया है जिनका जीवन बेरंग।
चाहती हूंँ उनके जीवन में भरना।
सतरंगी इंद्रधनुष के मैं यह रंग।
चाहती हूंँ चुराना इंद्रधनुष से थोड़ा-सा लाल रंग।
चाहती हूंँ बिखेरना उनके जीवन में यह रंग जो,
‘हम सब समान हैं’
यह भूल बैठे हैं आजकल।
क्योंकि सभी के लहू का।
एक ही तो होता है रंग।
इंद्रधनुष में शामिल लाल रंग।
चाहती हूंँ चुराना इंद्रधनुष से थोड़ा-सा नारंगी रंग।
चाहती हूंँ बिखेरना उनके जीवन में यह रंग जो,
‘अंधेरे के बाद रोशनी जरूर आती है’
यह भूल बैठे हैं आजकल।
क्योंकि आस और विश्वास का,
एक ही तो होता है रंग।
इंद्रधनुष में शामिल नारंगी रंग।
चाहती हूंँ चुराना इंद्रधनुष से थोड़ा-सा पीला रंग।
चाहती हूंँ बिखेरना उनके जीवन में यह रंग जो,
‘प्रसन्न रहना बहुत आवश्यक है जीवन में’
यह भूल बैठे हैं आजकल।
क्योंकि उज्जवलता और प्रसन्नता का,
एक ही तो होता है रंग।
इंद्रधनुष में शामिल पीला रंग।
p>चाहती हूंँ चुराना इंद्रधनुष से थोड़ा-सा हरा रंग।
चाहती हूंँ बिखेरना उनके जीवन में यह रंग जो,
‘पेड़-पौधे लगाना और
प्रकृति से थोड़ा-सा प्रेम जताना
बहुत आवश्यक है जीवन में’
यह भूल बैठे हैं आजकल।
क्योंकि हरियाली और नए जीवन के सूचक का,
एक ही तो होता है रंग।
इंद्रधनुष में शामिल हरा रंग।
चाहती हूंँ चुराना इंद्रधनुष से थोड़ा-सा नीला रंग।
चाहती हूंँ बिखेरना उनके जीवन में यह रंग जो,
‘किसी भी परिस्थिति में,
नहीं खोना चाहिए अपना नियंत्रण’
यह भूल बैठे हैं आजकल।
क्योंकि भरोसेमंद और
जीवन में स्थिरता लाने की शिक्षा देने वाला।
एक ही तो होता है रंग।
इंद्रधनुष में शामिल नीला रंग।
चाहती हूंँ चुराना इंद्रधनुष से थोड़ा-सा जामुनी रंग।
चाहती हूंँ बिखेरना उनके जीवन में यह रंग जो,
‘हमें इस बड़ी-सी दुनिया में बहुत बड़ा बनना है’
यह भूल बैठे हैं आजकल।
क्योंकि गहरा और विराट होने का,
एहसास कराने वाला।
एक ही तो होता है रंग।
इंद्रधनुष में शामिल जामुनी रंग।
चाहती हूंँ चुराना इंद्रधनुष से थोड़ा-सा बैंगनी रंग।
चाहती हूंँ बिखेरना उनके जीवन में यह रंग जो,
‘जीवन में सदा ही रहे गरीबी जरूरी नहीं’
यह भूल बैठे हैं आजकल।
क्योंकि बहुलता और संपन्नता का।
एक ही तो होता है रंग।
इंद्रधनुष में शामिल बैंगनी रंग।
दोस्तों, ध्यान से देखो तो हर जगह छिपा है ज्ञान।
कहीं से भी सीखा जा सकता है यह ज्ञान।
चाहे हो वह कोई चीज या हो कोई भी रंग।
तो क्यों सोचते हो कि,
हमारा जीवन तो है बेरंग।
कोई नहीं यहांँ,
जिसके जीवन में शामिल नहीं रंग।
बिखेर लो अपने जीवन में,
इंद्रधनुष के यह सारे रंग।
फिर देखना होगा आपका जीवन,
कितना रंगबिरंगा और खूबसूरत।
जैसे यह सतरंगी इंद्रधनुष।
जिसमें शामिल होते सात रंग।