आँसू
आँसू
1 min
13
सुख और दुख, क्रोध और घृणा।
प्रेम और आश्चर्य, गुस्सा और डर।
छोटे से हृदय में हैं अनगिनत भावनाएँ।
जैसे गागर में भावनाओं का सागर।
मन के हर एक एहसास से जुड़ कर।
ज़िंदगी के हर पड़ाव से लड़कर।
आँसू करते अकेले यात्रा।
जैसे हों कोई सभ्य नागर।
