लक्ष्य
लक्ष्य


तम भरी रातों में
जब कुछ न दिखाई दे ।
हृदय में एक ज्योति जलाओ
करके ईश्वर पर विश्वास
आगे बढ़ जाओ।
अंतरतम में उजियाला होगा
लक्ष्य सधेगा, मंजिल मिलेगी।
विघ्न सारे मिटेंगे
बुझी हुईं बातीं
दीप बन जल उठेंगी।
अधूरा यज्ञ होगा पूर्ण
आहुतियां होंगी सार्थक।