"जन्मदिन"
"जन्मदिन"
आज है प्रिय का शुभ जन्मदिन
हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
हमेशा स्वस्थ सानंद रहें
ईश्वर से प्रार्थना है करें सदा भलाई।
हमारा साथ यूं ही रहे बना
आशीर्वाद रहे उनका जिसने जोड़ी बनाई।
जन्म दिन पर उनके हृदय से निकली
भावों की अभिव्यक्तियों ने अंगड़ाई।।
तुम हो तो...
जिंदगी में हैं अनगिनत रंग!
तुम हो तो...
मिल गया कल्पवृक्ष!
तुम हो तो...
ख्वाब सच हुये सारे!
तुम हो तो...
कामना बाकी नहीं!
तुम हो तो...
रूठना मनाना सब सार्थक!
तुम हो तो...
मैं मैं ही रही कुछ कुछ
और फिर हो गयी तुम कुछ कुछ!!!

