STORYMIRROR

Sahil Hindustaani

Abstract Romance Fantasy

3  

Sahil Hindustaani

Abstract Romance Fantasy

जी चाहता है

जी चाहता है

1 min
218


हर अदा पर उसकी मिटने को जी चाहता है

बदहाल था पहले अब जीने को जी चाहता है

उसकी बोली उसके लब बदन में हरारत लाते है

ऐसे लबों को छूने का अब जी चाहता है

आंखों के तीर उसके बदन छलनी कर जाते है

ऐसे ही छलनी होते रहने का अब जी चाहता है

बदन की महक उसकी मदहोश मुझे कर जाती है

इसी महक में डूबा रहूँ ऐसा जी चाहता है

सरापां वो काफ़िर मुझे लगती है इक आग

इस आग में अब जलूँ ऐसा जी चाहता है

बिंदिया, चूड़ी, पायल, झुमके, जैसे गहने उनके पास

इनकी सदा अब सदा सुनने को जी चाहता है

अपनी हर मुस्कान से वो और नशीली लगती है

इस नशे में खो जाऊँ अब ऐसा जी चाहता है 


हर अदा पर उसकी मिटने को जी चाहता है

बदहाल था पहले अब जीने को जी चाहता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract