सिंजारा
सिंजारा
सावन का सिंजारा ले के
आया बहना का भाई
घेवर मिठाई की होती
जिसमे भरमाई
लहरिया पहने
बहना यही देता
भाई दुहाई
बहना लहरिया
पहन कर
घेवर खा भाई
पर इतराई
सावन के महीने मे होती
खुशियों की भरपाई
सावन का सिंजारा ले कर
आया बहना का भाई।
