शहीदों को सलाम
शहीदों को सलाम
1 min
327
शहीदों को सलाम
एक खत उनके नाम
मेरा जीवन भी आए
देश के काम
मैं भी हो जाऊं
देश पर बलिदान
मेरा भी हो
आपकी तरह शहीदों में नाम
ना हो किसी
बात का गुमान
करूं क्या ऐसा
कोशिश करता हूं
करूं सदा कुछ ऐसा
मिले मन को
सुकून ओर आराम
हो किसी जगह
किसी के मन में
मेरा भी मुकाम
शत शत नमन
अमर रहे आपका नाम
जब तक हे ये जहान
एक खत शहीदों के नाम
