पिता पुत्र
पिता पुत्र
1 min
19
वो खुश है
जिनके बच्चे आये
माँ बाप संग
स्नेह निभाए
उनके आने से
मन और तन
दोनों हर्षाये
साथ बैठ कर दोनों
पिता पुत्र बतियाए
पुत्र ने पिता के
हाल चाल पूछे
बी. पी.और
शुगर नपवाए
साथ साथ घूमने गए
और साथ साथ
खाना खाये
मन की बातें करी
और दोनों के जीवन मैं
आनन्द लहराये
इससे ज्यादा और
क्या चाहिए एक पिता
को अपने पुत्र से
जब भी उनका मन हो
वो घर आये
चाहे त्योंहार हो
या ना हो
उनके हाल चाल पूछे
और उनके मन
और तन दोनो को हर्षाये।