STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

4  

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

उम्रदराज

उम्रदराज

1 min
235


उम्रदराज शब्द

करता उम्र वालों

को परेशान

जब भी करता

उम्र को हराने

 का जतन

लोग कहते

मत कर पतन

उम्र ना हो गई

हो गया मरण

लगता ओढ़ के

पड़े रहो कफन

जीना मरना

ईश्वर के हाथ

फिर क्यों करना

उम्र का लिहाज

जीना जिंदगी

जी भर के

करना मत तू

उम्र का ख्याल

उम्र तो एक अंक है

करना उसको बंक है 

रख अपने को

हर पल बच्चा जवान

मत हो हैरान परेशान

जब भी मिले मौका

मार छक्का चौका

कर कैच हर

जीने का मौका

जाने कब ये

दे जाए धोखा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract