STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Inspirational

4  

Dr.Deepak Shrivastava

Inspirational

मेवाडी तलवार

मेवाडी तलवार

1 min
10


चम चम चम चम चमक पड़ी

जद मेवाडी तलवार 

नरमुंडा रा लाग गया अम्बार 

मुगला रा धड़ पड़या जमी पर 

हल्दी घाटी में माच रहयो चित्कार 

निकल पड़यो जद चेतक रो सवार 

रण भूमी म डोल रही जद मेवाडी तलवार 

जमी हो गी लाल खून सूं 

लाल हुओ अम्बर 

दोनी हाथां मे ले तलवार 

जद निकल पढयो चेतक रो सवार 

मातृभूमि ने मुक्त कराबा रो 

जो कियो प्रण बार बार 

महाराणा री जद हुई चहुं ओर जय जयकार 

महाराणा रो नाम अमर हे

 

जद तक हे संसार 

कोटी कोटी करूं नमन में

उण ने जो हे चेतक रो सवार 

जो हे चेतक रो सवार 

चम चम करती चमक पड़ी जब महाराणा री तलवार 

धन्य धन्य हुई जन्म देर 

या भारतभूमि मेवाड 

जय चित्तोड जय जय मेवाड 

वीर शिरोमणी महाराणा री

होसी जय जयकार 

जद तक हे धरती अम्बर 

जद तक हे संसार 


कोटी कोटी नमन करूं 

चढ़ाऊं श्रद्धा रा फूल 

जय जय हो महाराणा प्रताप 

चेतक रा सवार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational