मेवाडी तलवार
मेवाडी तलवार
चम चम चम चम चमक पड़ी
जद मेवाडी तलवार
नरमुंडा रा लाग गया अम्बार
मुगला रा धड़ पड़या जमी पर
हल्दी घाटी में माच रहयो चित्कार
निकल पड़यो जद चेतक रो सवार
रण भूमी म डोल रही जद मेवाडी तलवार
जमी हो गी लाल खून सूं
लाल हुओ अम्बर
दोनी हाथां मे ले तलवार
जद निकल पढयो चेतक रो सवार
मातृभूमि ने मुक्त कराबा रो
जो कियो प्रण बार बार
महाराणा री जद हुई चहुं ओर जय जयकार
महाराणा रो नाम अमर हे
जद तक हे संसार
कोटी कोटी करूं नमन में
उण ने जो हे चेतक रो सवार
जो हे चेतक रो सवार
चम चम करती चमक पड़ी जब महाराणा री तलवार
धन्य धन्य हुई जन्म देर
या भारतभूमि मेवाड
जय चित्तोड जय जय मेवाड
वीर शिरोमणी महाराणा री
होसी जय जयकार
जद तक हे धरती अम्बर
जद तक हे संसार
कोटी कोटी नमन करूं
चढ़ाऊं श्रद्धा रा फूल
जय जय हो महाराणा प्रताप
चेतक रा सवार