राखी का त्योहार
राखी का त्योहार
राखी का त्योहार
आता वर्ष में एक बार
लाता भाई बहन के
लिऐ खुशियां अपार
बहन भाई करते जिसका
वर्ष भर इंतजार
बहन भाई के जाती घर
लेकर राखी नारियल
मिढाई ओर उपहार
भाई के ललाट पर
लगाकर टीका
हाथ में देकर नारियल
बांधती बडे भाई
की कलाई पर
राखी ओर खिलाकर
मिढाई देती दीर्घायु समृद्ध
शाली होने का उपहार
छोटे भाई को करती
लाड प्यार ओर दुलार
भाई देकर अपनी
बहन को उसका
मनचाहा उपहार
करता बहन का सत्कार
देता वचन इस भाई-बहन
के पावन रिश्ते को
निभाने का जिन्दगी भर
इस रिश्ते को निभाने
आ जाता कोसों
दूर से चलकर
देवी लक्ष्मी ने विष्णु
को पहरेदारी से मुक्त
कराने भेजा बली क
ो
राखी का तार
कृष्ण की उगली पे
बांधकर द्रोपदी ने
साडी का टुकडा
पाया आपनी लाज
का प्रतिकार
राजा ह्म्मीर को
भेजकर राखी रानी
पद्मावती ने पाया
निर्भय होने का पुरूस्कार
दुनिया में भारत ही
एक ऐसा देश
जिसकी सभ्यता ओर
सस्कृति विशेष
प्रेम प्यार से फलते
रिश्ते पलते रिश्ते
बढते परिवार
ओर पाते संस्कार
यही राखी का त्योंहार
रक्षाबंधन का त्योहार
देता एक ओर संदेश
करें हर उसकी रक्षा
जब भी कोई पाना
चाहे सुरक्षा
परिवार, पडोसी, समाज
जहां भी दिखे असुरक्षा का भाव
करें रक्षा ओर करे प्रतिकार
वृक्ष को भी मिले सुरक्षा
बांधे एक राखी ओर करे उसकी रक्षा
पांऐ प्रकृति सै अद्भुत उपहार।