STORYMIRROR

Brajendranath Mishra

Inspirational

5  

Brajendranath Mishra

Inspirational

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.

2 mins
439

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.

नव वर्ष की नव रश्मियाँ 

दे रहीं संदेश पल - पल।

सुधियाँ वही जो दे खुशी,

हो यही उद्घोष प्रतिपल।

नव स्फूर्ति के साथ नवाचार हो

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.


कैलेंडर के बदले जाएँ पन्ने

नव वर्ष के हर महीने में.

नव उत्साह, नव उमंग की 

भावनायें जगे हर सीने में.

हर पल खुशियों का संचार हो

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.


नव वर्ष कोई भी लड़की

टुकड़ों में ना काटी जाए.

नव वर्ष में कोई भी श्रद्धा

आफताबों के जाल में ना बांटी जाये.

नये वर्ष में कभी भी ना दुराचार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.


नव वर्ष में कन्हैया की 

नहीं कटती रहे गर्दन.

नव वर्ष में वहशियाना

कृत्यों का हो मर्दन.

वर्ष में निडरता का नया आधार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.


छोटी आँखें छोटे कद वालों चीनियों 

दम देखो फौलादी बाजुओं में.

मारेंगे, काटेंगे, और गाड़ देंगे

तवांग की बर्फ़ीली घाटियों में.

इस वर्ष दुश्मनों का सम्पूर्ण संहार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो. 


हम हैं जो तम की घाटियों से

किरण खुशियों की खींच लाते हैं.

हम हैं कि अँधेरे बादलों पर

बिजलियों का स्यन्दन चलाते हैं.

हमारे तूर्यनाद का दिग दिगंत प्रसार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.


घना कोहरा छाया हो गगन में,

रश्मियों का रथ न कोई रोक पाया.

खुशियों के चिरागों की गति को 

तमिश्रा का त्वरण न रोक पाया.

नव वर्ष में सदप्रयास सब साकार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.


सीमा पर डटे सेनानियों,

हमारे दिलों में आप धड़कते हो

हम मनाते हैं खुशियां यहाँ, 

जब आप दुश्मनों पर झपटते हो.

देशवासियों उनका नमन सौ बार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.


नव अन्वेषण के लिए

सिद्धांतों का शोधन करो।

नयी सोच पर, नई रीति से 

नये आलोक में चिंतन करो.


नये विमर्श की नई शोध स्वीकार हो.

नये वर्ष में हर्ष का विस्तार हो.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational