STORYMIRROR

मिली साहा

Inspirational

5  

मिली साहा

Inspirational

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

2 mins
687

देश का खिलखिलाता चेहरा है जंगल वसुंधरा का है श्रृंगार,

इस श्रृंगार में चार चांँद लगाता है उद्यान सुंदरवन सदाबहार,


प्रसिद्ध रॉयल बंगाल टाइगर का यह संरक्षित निवास स्थान,

पश्चिम बंगाल के डेल्टा में, स्थित है सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान,


विभिन्न वनस्पतियों जीवो का सुंदर प्राकृतिक आवास यहाँ,

कई लुप्तप्राय प्रजातियों को भी करता है यह आश्रय प्रदान,

 

तो आइए मिलते हैं सुंदरवन से,कैसा है उसका वन्य संसार,

कैसे पड़ा नाम इसका, क्या इसके रोचक तथ्यों का आधार,


विश्व के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगलों में एक है हमारा सुंदरवन,

भय भी है और रोमांच भी, भारत का सबसे सुंदर है ये वन,


सुंदरी (मैंग्रोव) जाति के एक वृक्ष की, है यहांँ बड़ी तादाद,

सुंदरवन नाम पड़ा इसी वृक्ष से, होगा बहुत लोगों को याद,


प्रकृति का अनुपम सौंदर्य यहांँ बिछी हुई कुहासे की चादर,

जीव जन्तु, असंख्य प्रजातियांँ, जीवन बिताती यहांँ रहकर,


विश्व की धरोहर और राष्ट्रीय उद्यान इसे किया गया घोषित,

भारत के लोग ही नहीं, विदेशी भी होते हैं इससे आकर्षित,


भारत के चौदह बायोस्फीयर रिजर्व में से, एक है सुंदरवन,

टाइगर रिजर्व का प्रमुख क्षेत्र, जहांँ सुरक्षित इनका जीवन,


पक्षी ऑस्प्रे, ब्राह्मिनी चील, श्वेत पेट वाला ये समुद्री बाज़,

शान से रहते हैं सभी सुंदरवन में,करते हैं खुद पर वे नाज़,


एस्टुरिन मगरमच्छ, भारतीय अजगर, प्रजाति ख़तरनाक,

साथ में खारे पानी का घड़ियाल, रहता ऊंँची करके नाक,


जंगली मुर्गी, विशाल छिपकली, सरीसृप प्राणियों का घर,

सुंदरवन इनकी दुनिया,जहांँ हिरण भी और जंगली सूअर,


विदेशी पक्षी साइबेरियाई बत्तख, आते यहांँ करने भ्रमण,

सुंदरवन का मौसम देख पुलकित हो जाता है इनका मन,


किंग क्रैब ऑलिव रिडल कछुए हैं विलुप्तप्राय प्रजातियांँ,

सुंदरवन ने आश्रय देकर की हैं सुरक्षित इनकी जिंदगियांँ,


सुंदरवन की चर्चा और वनस्पतियों की, ना हो कोई बात,

तो चलो यहांँ के वृक्ष की प्रजातियों से करते हैं मुलाकात,


सुंदरी वृक्ष के अतिरिक्त, देवा और केवड़ा की प्रजातियांँ,

साथ में गोरान,तर्मजा और आमलोपी जैसे वृक्ष भी यहांँ,


खेतीबाड़ी के नाम पर, चावल, गन्ना लकड़ी और सुपारी,

किया जाता है उत्पादन,ऐसा कृषि योग्य यहांँ क्षेत्र उत्तरी,


किंतु जल यहांँ खारा मीठा मिश्रण इस वन की खासियत,

जो वृक्ष सहन कर पाते, हरी रहती यहाँ उसी की तबीयत,


फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए, यह किसी स्वर्ग से कम नहीं,

पर ट्रांसपोर्ट का माध्यम यहांँ केवल वोट, और कुछ नहीं,


पल-पल सांँप मगरमच्छ का ख़तरा कर देता है भयभीत,

फिर भी सुंदरवन में आने को, सभी रहते बड़े लालायित,


सघन जंगल है यह, आसानी से नज़र नहीं आते हैं जीव,

ख़तरा है पग-पग यहाँ, फिर भी ख़ूबसूरती रहती सजीव,


डॉक्यूमेंट्री फिल्म कंपनियों का स्थान है यह बड़ा विशेष,

जो विश्व तक पहुंँचती, यहाँ की विधिधताएंँ और परिवेश,


रॉयल बंगाल टाईगर यहांँ पर तैराकी करते आते हैं नज़र,

खूबसूरत इस वन तक जाती हुई, कठिन थोड़ी सी डगर,


भारत का सबसे बड़ा फिशरी बोर्ड, खूबसूरती सदाबहार,

खींचता है मन को अपनी ओर, सुंदरवन का सुंदर संसार,


सुंदरवन की इस रोचक जानकारी का यही करते हैं अंत,

एक बार तो ज़रूर जाना है सुंदरवन, रोमांच जहांँ अनंत।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational