गोरैया
गोरैया
विश्व गोरैया दिवस मनाएं
दाना खिलाएं पानी पिलाएं
गर्मी में राहत पहुंचाएं
गौरैया के लिए घोंसले लगाएं
छाया करवाएं
अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं
पर्यावरण को सुरक्षित कराएं
आज नहीं है ताख
गोखे ओर झरोखे
जिस पर बनाती थी
गोरैया अपने बच्चों के लिए मोखे
चिड़ियों की चहचहाहट
उनके आने की आहट
फुदकती थीं जब वो चौखट
भर देती थी मन में चाहत
आ जाती थी चेहरे पर मुस्कुराहट
यही गोरैया थी हमारी साथी
मन मानुष ओर माटी
"दीप" कहे करें गोरैया का संरक्षण
दें उनके जीवन को आरक्षण
तभी हो सफल अपना ये क्षण
होगा वो पल हर दिन विलक्षण
जब फुदकेगी गोरैया अपने आंगन
यही होगा सबसे अपूर्व समर्पण
