STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

4  

Dr.Deepak Shrivastava

Abstract

गोरैया

गोरैया

1 min
295

विश्व गोरैया दिवस मनाएं

 दाना खिलाएं पानी पिलाएं

गर्मी में राहत पहुंचाएं

 गौरैया के लिए घोंसले लगाएं

 छाया करवाएं

 अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं

पर्यावरण को सुरक्षित कराएं

आज नहीं है ताख

 गोखे ओर झरोखे

जिस पर बनाती थी

गोरैया अपने बच्चों के लिए मोखे

 चिड़ियों की चहचहाहट

 उनके आने की आहट

 फुदकती थीं जब वो चौखट

 भर देती थी मन में चाहत

 आ जाती थी चेहरे पर मुस्कुराहट

 यही गोरैया थी हमारी साथी

 मन मानुष ओर माटी

"दीप" कहे करें गोरैया का संरक्षण

दें उनके जीवन को आरक्षण

तभी हो सफल अपना ये क्षण

होगा वो पल हर दिन विलक्षण

 जब फुदकेगी गोरैया अपने आंगन

यही होगा सबसे अपूर्व समर्पण


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract