हनीमून के सफ़र पर
हनीमून के सफ़र पर
शादी के बाद हम गए थे हनीमून के सफ़र पर।
तो ज़ाहिर है, मैं था और साथ में मेरी हमसफ़र।
हमसफ़र को कुछ चटपटा खाने का मन हुआ।
और मेरा थोड़ी सी शरारत करने का मन हुआ।
हम दोनों चटपटी चाट पकौड़ी वाले के पास गए।
उसकी नज़र हटी, चाटवाले से मेरे इशारे हो गए।
चाटवाले ने हमसफ़र की चाट में कुछ मिला था दिया।
चाटवाले ने उसकी चाट में मिलाया जो मैंने था दिया।
हमसफ़र ने वह चाट खाकर अपना होश खो दिया।
मदहोशी में मुझे कई बार "आई लव यू" बोल दिया।
मैंने हमसफ़र का उस हालत का वीडियो बना लिया।
हमसफ़र को होश आते ही, मैंने वीडियो दिखा दिया।
वह मुझे "आई लव यू" बोलने में करती थी आना कानी।
मेरी हमसफ़र वह देख कर शर्म से बहुत हुई पानी पानी।
जब कभी मेरी हमसफ़र को उस लम्हे की याद आती है।
गुदगुदी सी उसको होती है, चेहरे पर खुशी छा जाती है।

