कोविड वाला प्यार
कोविड वाला प्यार
कोविड की बीमारी थी
लॉकडाउन की बारी थी
मगर हमें मालूम न था
हमारे दिल हारने का वक्त था।
लॉकडाउन में दिल लगा बैठे
एक अजनबी को अपना बना बैठे
उत्तर से दक्षिण जा बैठे
दिल हम अपना हार बैठे
धीरे-धीरे बातें होने लगी
एक दूसरे की आदतेंं होनेे लगी
मिलने की बातेंं होने लगी
हमारे प्यार कीी तरह, बीमारी यह बढ़ने लगी।
बीमारी यह थोड़ी कम हुई
हमारे मिलने कीउम्मीद ज्यादा हुई
कॉमेडी मेंं पहली मुलाकात थी यह
हमारे पहले प्यार की पहली बात थीी यह।
परेशानी थी पहचाने कैसे
मस्त में से सभी चेहरे एक जैसे
तब वीडियो कॉल का ख्याल आया
एक दूसरे को मांस्क से पहचाना।

