STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy

तूफां से पहले की शांति

तूफां से पहले की शांति

1 min
306

ऑफिस से जब भी मैं अपने को घर जाता हूँ

श्रीमती जी का शांत चेहरा देखकर डर जाता हूं। 

जब जब भी वे ऐसे ही शांत बैठीं हैं 

तब तब हमारी पीठ दर्द से रही ऐंठी हैं 


उनकी शांति तूफां का संकेत है 

जिसमें उड़ती गालियों की रेत है

हमारे सारे पुरखे याद किये जाते हैं

सब पानी पीकर कोसे जाते हैं 


बच्चे भी दुबक कर सो जाते हैं 

तुरंत मीठे सपनों में खो जाते हैं 

तब ये घर रणचंडी मैदान बन जाता है

जिसमें हम जैसों का कत्लेआम होता है 


पति पत्नी में झगड़े की कोई एक जड़ है ?

भगवान का बना ये सॉफ्टवेयर ही गड़बड़ है

एकबार स्टार्ट होने पर रुकता नहीं है 

कभी किसी के सामने झुकता नहीं है 


तूफां गुजरने के बाद क्या हालत होती है ?

हमारे चेहरे से वह खुद ब खुद बयां होती है

अब तो हमें देखकर बच्चे भी चिढ़ाते हैं 

उनकी "शांति" गेट के बाहर ही बताते हैं 


इससे अच्छा तो यही है कि तूफां ही आ जाये

और कुछ नहीं तो कम से कम तर ही कर जाये 

उसमें भीगकर हम मौज मनाते रहेंगे 

फिर प्यार से शांति को भी मनाते रहेंगे। 



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Comedy