STORYMIRROR

नमस्कार भारत नमस्ते@ संजीव कुमार मुर्मू

Comedy Drama

4  

नमस्कार भारत नमस्ते@ संजीव कुमार मुर्मू

Comedy Drama

चलती का नाम गाड़ी,बढ़ती का नाम

चलती का नाम गाड़ी,बढ़ती का नाम

2 mins
451

चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


मोदी की दाढ़ी

सूचक समय की

बंगाल चुनाव बढ़कर

श्वेत दाढ़ी गुरु टैगोर

कट छंट पुराने शेप


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


निशानेबाज देश सरकारें

चलती का नाम गाड़ी

नौजवानों की चेहरे

बढ़ती का नाम दाढ़ी


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


ज़िंदगी में कोई अगाड़ी

किस्मत मारी पिछाड़ी

कहीं पर्वत कहीं खाड़ी

कोई चालक कोई अनाड़ी


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


होली आना अभी देर

शुरू शब्दों की ठिठोली

जरूरत क्या चहकने बहकना


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


दाढ़ी की बात कहीं

युवा दाढ़ी रखे

फैशन निकल चला


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


दाढ़ी की ट्रिम करना

वक्त काफी लगे संवारने

दूल्हे क्लीन शेव रखते

आजकल करीने से

कटी हुई दाढ़ी 

अपना फैशन स्टेटमेंट


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


वर्षों पुराने ऋषि मुनि

रखा करते थे दाढ़ी

हर गली हर चौक चौराहे

दाढ़ी रखे नौजवान दिखे


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


विराट कोहली की दाढ़ी

अनुष्का शर्मा मर मिटी

सैफ अली खान की दाढ़ी

सुहानी लगी करीना कपूर


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


सलमान खान उर्फ 

सल्लू भाई जान

बिइंग ह्यूमन बन कर

नजर आए दाढ़ीधारी


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


मोदी सरकार और दाढ़ी

प्रकाश जावड़ेकर अनुराग ठाकुर

रखते है वे भी दाढ़ी 


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


विपक्ष पक्ष की दाढ़ी

खोजता रहता तिनका

नहीं मिलती सफलता


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


आई के गुजराल रखते थे दाढ़ी

चंद्रशेखर की दाढ़ी व बाल

सफेद और सिर के बाल काले

कवि हाथरस दाढ़ी शौकीन


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी


दाढ़ी घर की खेती

जब चाहो बढ़ा लो

युवा खुद को मैच्योर

शौख पालते दिखते


चलती का नाम गाड़ी

बढ़ती का नाम दाढ़ी

जो न रखे अनाड़ी


दाढ़ी की महिमा निराली

लिंकन से लेकर मोदी

परंपरा शानदार न्यारी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy