STORYMIRROR

Dr Jogender Singh(jogi)

Comedy

4  

Dr Jogender Singh(jogi)

Comedy

फूफा

फूफा

1 min
491

एक दिन दूल्हा बन आया था मैं,

सब के दिलों पर छाया था मैं

सालियों का दुलारा

सास ससुर का प्यारा।

कैसा तन के चलता था ,

छप्पन का हो जाता , बयालीस का सीना।

मेरे पीछे दौड़ा करती स्वीटी , रीता और रीना।

नए लड़के अब आए ,

मेरी कुर्सी ऐसी हिलाए।

ना सासू पूछे न साली,

समझती कुछ भी नहीं अब घरवाली।

इन लड़कों ने ऐसा चक्कर चलाया,

खुद बन गए जीजा , मुझ को फूफा बनाया।

अब मुंह फुलाए घूम घूम सब को बताता हूं,

देखो भई फूला मुंह मेरा,

इसलिए फूफा कहलाता हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy