STORYMIRROR

Anita Bhardwaj

Comedy Inspirational

4  

Anita Bhardwaj

Comedy Inspirational

मजबूती

मजबूती

1 min
243

उच्च कोटि के विद्वान पुरुष सोचते हैं कि

स्त्री को एक पुरुष के

 मजबूत कंधे की जरूरत होती है।


उनसे मेरा निवेदन है,

कंधों की मजबूती से ध्यान हटाकर

तनिक थोड़ी अपनी नाक को भी मजबूत कर लें


कोई स्त्री तिरस्कार करदे

 नाक कट जाती है!


कोई खुलकर हंस दे

 नाक कट जाती है!!


पत्नी तुमसे ज्यादा कमा ले

 तो नाक कट जाती है!!


मतलब इतनी क्षणभंगुर

 नाक के साथ क्यूं जीना?


पहले तुम स्त्री के बारे में सोचते थे


अब मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं

 पुरुष को एक मजबूत नाक की जरूरत होती है।


जिससे वो सूंघ पाए

अपनी पत्नी की सफलता की महक।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy