STORYMIRROR

Anita Bhardwaj

Inspirational

4  

Anita Bhardwaj

Inspirational

मजबूत महिला

मजबूत महिला

1 min
348

आसान कहां है किसी

 मजबूत महिला से प्रेम करना,


वो तुम्हारी तारीफों के पुल में

 खोज लेती है तुम्हारा स्वार्थ,


वो तुम्हारे तोहफों की 

चमक से नहीं बहलाती खुद को,


वो तुम्हारे किसी और स्त्री का

 मजाक उड़ाने पर हंसती नहीं है,


 किसी दूसरी स्त्री को आगे बढ़ते देख

 ईर्ष्या नही होती उसे,


किसी दूसरे के ठाठ बाट देख,

नही पालती वो फालतू शौक,


तुम्हारी चांद तारों की बातों से

 उसे कोई सरोकार नहीं,


तुम्हारी निगरानी को वो

 फिक्र मान नहीं रहती चुप,


मेहनत से उसने हासिल किए हैं मुकाम,

इसलिए तुम्हारे मखमल के बिस्तर का नहीं बनती खिलौना !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational