पति की शामत
पति की शामत

1 min

209
बेतहाशा मोहब्बत के इरादे से
बीवी इठलाते हुए पति के पास आ गई
उठा के टांग बीवी ने
रख दी शौहर को छाती पर प्यार से
इधर single पसली शौहर की
आंखें बाहर आ गई
बीवी की लात के भार से
सांस अटक गई, आंखें लटक गई
दबी सांस में आवाज शौहर के मूंह से आई
जाने तमन्ना, मौत आए तो, बताओ
मरने वाले को एक दम से मरना चाइए
या तड़पना चाहिए
बीवी बोली, हाय अल्लाह,
कैसा कुफर तोलते हो
एक दम से मर जाए ठीक है,
तड़पने की बात क्यों बोलते हो
करहाते हुए शौहर ने बात बताई
एक लात से तो तड़पूंगा,
तू जल्दी दूसरी भी रख दे भाई।