अधूरा सा मैं
अधूरा सा मैं
आधा अधूरा सा आदमी,
यही हूँ मैं
हाँ बिल्कुल ठीक सुना आपने ....
आधे अधूरे से सपने
आधे अधूरे से अपने
आधा सा जीवन
बोझिल सा मन
फिर भी खुश मगन
बस यही हूँ मैं
अधूरे वादे
अधूरी कहानी
अधूरी बातें
क्या नई,
क्या पुरानी
इश्क अधूरा
अधूरी नफरत
अधूरी खुशियाँ
अधूरी हिम्मत
बस ऐसा ही हूँ मैं
पूरा बस,
आंसू
