शादी हरी भरी
शादी हरी भरी
एक शादी सब्जी सँग
आलू बना दूल्हा तो
दुल्हन कौन बने,
दुल्हनियाँ का लिबास तो
टमाटर पर खूब सजे!
करेली बनी सास तो
अब ससुर कौन बने,
कद्दू बना ससुर
हरा कुरता पहने !
शादी की तारीख हुई पक्की
पर भिंडी थी अभी कच्ची,
सबने शादी का मंडप
बड़े शौक से सजाया!
शादी निपटी धूमधाम से
बैठे सब जब आराम से,
हाथी दादा थे थोड़े रुठे
रह गए थे वो आज भूखे।